+1(516) 560-9220 [email protected]
  • Welcome To St John's Mar Thoma Church, New York

Welcome

Greetings in the name of our Lord and Savior Jesus Christ. What a joy it is to introduce you to our church! You’ll discover that our passion is to provide a place of worship and our motto “Lighted to Lighten” is indeed a reality. We at St. John’s Mar Thoma Church would like you to know that our doors are open to all who are on a spiritual journey to be closer with our Father. Our goal is to connect with God, and grow in Christ through engaging powerful worship services. Furthermore, we seek to serve God largely by serving others through mission activities.

 

Worship Service

Sunday
Previous Next
July 06, 2025

Services

09:00 AM

Divine Worship - Malayalam

Sunday Events


12:30 PM

Lectionary Theme: Tithe Offering Sunday – Life for the Creator (Fourth Sunday after Pentecost)

  •   
    Hn Mal Eng

    5. तब मैं तुम्हारे पास आऊँगा और तब मैं ठीक काम करूगा। मैं उस गवाह की तरह होऊँगा जो लोगों द्वारा किये गये बुरे कामों के बारे में न्यायाधीश से कहता है। कुछ लोग बुरे जादू करते हैं। कुछ लोग बुरे जादू करते हैं। कुछ लोग व्यभिचार का पाप करते हैं। कुछ लोग झूठी प्रतिज्ञायें करते हैं। कुछ लोग अपने मजदूरों को ठगते हैं—वे अपनी वाचा की गई रकम नहीं देते। लोग विधवाओं और अनाथों की सहायता नहीं करते। लोग अजनबियों की सहायता नहीं करते। लोग मेरा सम्मान नहीं करते!” सर्वशक्तिमान यहोवा ने यह सब कहा।

    6. “मैं यहोवा हूँ, और मैं बदलता नहीं। तुम याकूब की सन्तान हो, और तुम पूरी तरह नष्ट नहीं किये गए।

    7. किन्तु तुमने मेरे नियमों का कभी पालन नहीं किया। यहाँ तक कि तुम्हारे पूर्वजों ने भी मेरा अनुसरण करना बन्द कर दिया। मेरे पास वापस लौटो और मैं तम्हारे पास वापस लौटूँगा।” सर्वशक्तिमान यहोवा ने यह सब कहा। “तुम कहते हो, ‘हम वापस कैसे लौट सकते हैं?’

    8. “परमेश्वर को लूटना बन्द करो! लोगों को परमेश्वर की चीज़ें नहीं चुरानी चाहियें किन्तु तुमने मेरी चीज़ेंचुराई! “तुम कहते हो, ‘हमने तेरा क्या चुराया?’ “तुम्हें मुझको अपनी चीज़ों का दसवां भाग देना चाहिये था। तम्हें मुझे विशेष भेंट देनी चाहिये थी। किन्तु तुमने वे चीज़ें मुझे नहीं दीं।

    9. इस प्रकार तुम्हारे पूरे राष्ट्र ने मेरी चींज़ें चुराई हैं। इस से बुरी घटनायें तुम्हारे साथ घट रही हैं।” सर्वशक्तिमान यहोवा यह सब कहता है।

    10. सर्वशक्तिमान यहोवा यह सब कहता है, “इस परीक्षा की जांच करो। अपनी चीजों का दसवा भाग मुझको लाओ। उन चीज़ों को खजाने में रखो। मेरे घर भोजन लाओ। मुझे परख कर तो देखो। तुम यदि उन कामों को करोगे तो मैं, सच ही, तुम्हें आशीर्वाद दूँगा। तुम्हारे पास अच्छी चीज़ें वैसे ही हो जाएंगी जैसे गगन से वर्षा होती हैं। तुम हर चीज़ आवश्यकता से अधिक पाओगे।

    11. मैं कीड़ों को तुम्हारी फसलों को नष्ट नहीं होने दूँगा। तुम्हारी अंगूर की सभी बेलें अंगूर उपजाएंगी।” सर्वशक्तिमान यहोवा यह सब कहता है।

    12. “अन्य राष्ट्रों के लोग तुम्हारे प्रति भले रहेंगे। तम्हारा देश सचमुच आश्चर्यजनक देश होगा।” सर्वशक्तिमान यहोवा यह सब कहता है।

  •   
    Hn Mal Eng

    10. तुम निश्चय ही मेरी भलाई के लिये सोचा करते थे किन्तु तुम्हें उसे दिखाने का अवसर नहीं मिला था, किन्तु अब आखिरकार तुममें मेरे प्रति फिर से चिंता जागी है। इससे मैं प्रभु में बहुत आनन्दित हुआ हूँ।

    11. किसी आवश्यकता के कारण मैं यह नहीं कह रहा हूँ। क्योंकि जैसी भी परिस्थिति में मैं रहूँ, मैंने उसी में संतोष करना सीख लिया है।

    12. मैं अभावों के बीच रहने का रहस्य भी जानता हूँ और यह भी जानता हूँ कि सम्पन्नता में कैसे रहा जाता है। कैसा भी समय हो और कैसी भी परिस्थिति चाहे पेट भरा हो और चाहे भूखा, चाहे पास में बहुत कुछ हो और चाहे कुछ भी नहीं, मैंने उन सब में सुखी रहने का भेद सीख लिया है।

    13. जो मुझे शक्ति देता है, उसके द्वारा मैं सभी परिस्थितियों का सामना कर सकता हूँ।

    14. कुछ भी हो तुमने मेरे कष्टों में हाथ बटा कर अच्छा ही किया है।

    15. हे फिलिप्पियो, तुम तो जानते ही हो, सुसमाचार के प्रचार के उन आरम्भिक दिनों में जब मैंने मकिदुनिया छोड़ा था, तो लेने-देने के विषय में केवल मात्र तुम्हारी कलीसिया को छोड़ कर किसी और कलीसिया ने मेरा हाथ नहीं बटाया था।

    16. मैं जब थिस्सिलुनीके में था, मेरी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिये तुमने बार बार मुझे सहायता भेजी थी।

    17. ऐसा नहीं है कि मैं उपहारों का इच्छुक हूँ, बल्कि मैं तो यह चाहता हूँ कि तुम्हारे खाते में लाभ जुड़ता ही चला जाये।

    18. तुमने इपफ्रुदीतुस के हाथों जो उपहार मधुर गंध भेंट के रूप में मेरे पास भेजे हैं वे एक ऐसा स्वीकार करने योग्य बलिदान है जिससे परमेश्वर प्रसन्न होता है। उन उपहारों के कारण मेरे पास मेरी आवश्यकता से कहीं अधिक हो गया है, मुझे पूरी तरह दिया गया है, बल्कि उससे भी अधिक भरपूर दिया गया है। वे वस्तुएँ मधुर गंध भेंट के रूप में हैं, एक ऐसा स्वीकार करने योग्य बलिदान जिससे परमेश्वर प्रसन्न होता है।

    19. मेरा परमेश्वर तुम्हारी सभी आवश्यकताओं को मसीह यीशु में प्राप्त अपने भव्य धन से पूरा करेगा।

    20. हमारे परम पिता परमेश्वर की सदा सदा महिमा होती रहे। आमीन।

  •   
    Hn Mal Eng

    1. देखो, हे भाइयो, अब हम यह चाहते है कि तुम परमेश्वर के उस अनुग्रह के बारे में जानो जो मकिदुनिया क्षेत्र की कलीसियाओं पर किया गया है।

    2. मेरा अभिप्राय यह है कि यद्यपि उनकी कठिन परीक्षा ली गयी तो भी वे प्रसन्न रहे और अपनी गहन दरिद्रता के रहते हुए भी उनकी सम्पूर्ण उदारता उमड़ पड़ी।

    3. मैं प्रमाणित करता हूँ कि उन्होंने जितना दे सकते थे दिया। इतना ही नहीं बल्कि अपने सामर्थ्य से भी अधिक मन भर के दिया।

    4. वे बड़े आग्रह के साथ संत जनों की सहायता करने में हमें सहयोग देने को विनय करते रहे।

    5. उनसे जैसी हमें आशा थी, वैसे नहीं बल्कि पहले अपने आप को प्रभु को समर्पित किया और फिर परमेश्वर की इच्छा के अनुकूल वे हमें अर्पित हो गये।

    6. इसलिए हमने तितुस से प्रार्थना की कि जैसे वह अपने कार्य का प्रारम्भ कर ही चुका है, वैसे ही इस अनुग्रह के कार्य को वह तुम्हारे लिये करे।

    7. और जैसे कि तुम हर बात में यानी विश्वास में, वाणी में, ज्ञान में, अनेक प्रकार से उपकार करने में और हमने तुम्हें जिस प्रेम की शिक्षा दी है उस प्रेम में, भरपूर हो, वैसे ही अनुग्रह के इस कार्य में भी भरपूर हो जाओ।

    8. यह मैं आज्ञा के रूप में नहीं कह रहा हूँ बल्कि अन्य व्यक्तियों के मन में तुम्हारे लिए जो तीव्रता है, उस प्रेम की सच्चाई को प्रमाणित करने के लिये ऐसा कह रहा हूँ।

    9. क्योंकि हमारे प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से तुम परिचित हो। तुम यह जानते हो कि धनी होते हुए भी तुम्हारे लिये वह निर्धन बन गया। ताकि उसकी निर्धनता से तुम मालामाल हो जाओ।

    10. इस विषय में मैं तुम्हें अपनी सलाह देता हूँ। तुम्हें यह शोभा देता है। तुम पिछले साल न केवल दान देने की इच्छा में सबसे आगे थे बल्कि दान देने में भी सबसे आगे रहे।

    11. अब दान करने की उस तीव्र इच्छा को तुम जो कुछ तुम्हारे पास है, उसी से पूरा करो। तुम इसे उतनी ही लगन से “पूरा करो” जितनी लगन से तुमने इसे “चाहा” था।

    12. क्योंकि यदि दान देने की लगन है तो व्यक्ति के पास जो कुछ है, उसी के अनुसार उसका दान ग्रहण करने योग्य बनता है, न कि उसके अनुसार जो उसके पास नहीं है।

    13. हम यह नहीं चाहते कि दूसरों को तो सुख मिले और तुम्हें कष्ट; बल्कि हम तो बराबरी चाहते हैं।

    14. हमारी इच्छा है कि उनके इस अभाव के समय में तुम्हारी सम्पन्नता उनकी आवश्यकताएँ पूरी करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आगे चल कर उनकी सम्पन्नता भी तुम्हारे अभाव को दूर कर सके ताकि समानता स्थापित हो।

    15. जैसा कि शास्त्र कहता है: “जिसने बहुत बटोरा उसके पास अधिक न रहा; और जिसने अल्प बटोरा, उसके पास स्वल्प न रहा।” तितुस और उसके साथी

  •   
    Hn Mal Eng

    41. यीशु दान-पात्र के सामने बैठा हुआ देख रहा था कि लोग दान पात्र में किस तरह धन डाल रहे हैं। बहुत से धनी लोगों ने बहुत सा धन डाला।

    42. फिर वहाँ एक गरीब विधवा आयी और उसने उसमें दो दमड़ियाँ डालीं जो एक पैसे के बराबर भी नहीं थीं।

    43. फिर उसने अपने चेलों को पास बुलाया और उनसे कहा, “मैं तुमसे सत्य कहता हूँ, धनवानों द्वारा दान-पात्र में डाले गये प्रचुर दान से इस निर्धन विधवा का यह दान कहीं महान है।

    44. क्योंकि उन्होंने जो कुछ उनके पास फालतु था, उसमें से दान दिया, किन्तु इसने अपनी दीनता में जो कुछ इसके पास था सब कुछ दे डाला। इसके पास इतना सा ही था जो इसके जीवन का सहारा था!”

Our Leaders

Rev. Dr. Theodosius.jpeg

His Grace The Most Rev. Dr. Theodosius Mar Thoma Metropolitan

Mar Theodosius studied at Baselious College, Kottayam (1966) and Mar Thoma College, Thiruvalla (1969). After taking a degree in Science he joined Leonard Theological College and took BD Degree in 1972. His ordination as ‘Kasseesa‘ was in the year February 24, 1973.

Our Leaders

Rt. Rev. Dr. Abraham Mar Paulos Episcopa

Rt. Rev. Dr. Abraham Mar Paulos Episcopa ( Rev. Dr. K.U.Abraham) was born on 16th August 1953 as the son of Kanjirathara KC Uthuppu and Sosamma of Kottayam Manganam St. Peters Mar Thoma Parish. He completed school education from Muttampalam Govt. LP School and Kottayam MT Seminary High School. College education was done in CMS college and Baselios College of Kottayam. Theological study was done in Kottayam Mar Thoma Theological Seminary.

DrAbrahamMarPaulos.jpeg

Our Leaders

Message From Vicar In Charge: Rev. Biju P. Simon

Dearly beloved in Christ, Greetings in the name of the Father and of the Son and the Holy Spirit, one true God.As a Church, we are entering into the season of Pentecost.The Feast of Pentecost reminds us that the Holy Spirit is a strengthening Spirit, commissioning us to bear witness to Him in the world. It is a Spirit of authority and a Spirit of reconciliation, convincing the world about Sin, Righteousness, and Judgment. In June, we also celebrate Fathers Day, a time to honor the leaders, intercessors, and role models in our families. Let us remember the words of Ephesians 6:4: Fathers, do not provoke your children to anger, but bring them up in the discipline and instruction of the Lord. This month, our church is also observing Environmental Sunday, which highlights the importance of Gods providence for creation and our human responsibility as stewards to protect and care for Gods creation.

Rev_Biju_P_Simon

Our Leaders

JASON-VARGHESE

Message From Youth Chaplain : Rev. Jess M. George Achen

Glory be to the Father, Son and Holy Spirit - One true God! Greetings in the precious name of our Lord and Savior, Jesus Christ! As we approach Christmas, our hearts are filled with joy and anticipation, celebrating the birth of Jesus Christ, who came into the world to bring salvation and hope. The Apostle Paul, in his letter to the Philippians (2:5-11), provides profound insight into the true significance of Christmas through the concept of kenosis, which means self-emptying.

 

5-Jul - Birthday & Wedding Wishes

 

Light To Life

Light to Life is a venture of the Mar Thoma Mission Board that Education andDevelopment of less privileged Chilren.

 
 

Upcoming Event

06Jul
Sunday | 12:30 PM

SUNDAY SCHOOL

Classes suspended in July and August

08Jul
Tuesday | 10:00 AM

SENIOR FELLOWSHIP

Health & Recreation Prog. at Church

10Jul
Thursday | 10:00 AM

SEVIKA SANGHOM

Prayer Meetings at Church

Video Gallery

Explore More

Photo Gallery

Sunday-scool-2
CO-1
Church-picnic2
First-Communicants-2024